- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्यप्रदेश: भोपाल के ADG उपेंद्र...
मध्यप्रदेश: भोपाल के ADG उपेंद्र जैन का दावा, जमातियों के कारण पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच भोपाल (Bhopal) के एडीजी उपेंद्र जैन (ADG Upendra Jain) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जमातियों के कारण पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। एडीजी ने कहा, "दिल्ली के मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोविड-19 (COVID-19) की चैन बनी है।"
जैन ने कहा कि इसकी शुरुआत ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र के पुलिसकर्मियों से शुरू हुई है। इन इलाको में पहले कोविड-19 का संक्रमण नहीं था, लेकिन जमातियों के आने की वजह से संक्रमण फैला। उन्होंने कहा, "भोपाल के कुल आठ थाने कोरोना से संक्रमित हैं। जिसमें 29 पुलिसकर्मी और उनके परिवार वायरस से संक्रमित हैं। विश्लेषण में पता चला कि भोपाल के मस्जिदों में जमाती ठहरे हुए थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए थे।"
एडीजी उपेंद्र जैन ने कहा कि हमारे कई पुलिसकर्मी मस्जिद गए और जमातियों की खोजबीन की। करीब 30 लोग यहां थे। उनमें से कई लोग संक्रमित पाए गए। उस दौरान हमारे पुलिसकर्मी भी वायरस की चपेट में आ गए और ऐसे ही धीरे-धीरे पुलिस विभाग में चैन बन गई।
लॉकडाउन में भुखमरी की नौबत: 12 साल की बच्ची पैदल 100 किमी चली, घर से 14 किमी पहले हुई मौत
बता दें कि मध्यप्रदेश में पहला मरीज जबलपुर में मिला था। यहां एक साथ चार लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए थे। उसके बाद नोवल कोरोना वायरस महामारी का दायर बढ़ता जा रहा है। इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जिला इंदौर है। यहां 900 से ज्यादा कोविड संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस ने प्रदेश के 27 जिलों में दस्तक दे दी है।
Created On :   23 April 2020 3:43 PM IST