कोरोना ने दिखाए तेवर मिले 6 नए संक्रमित

Corona is once again showing its attitude in the district
कोरोना ने दिखाए तेवर मिले 6 नए संक्रमित
अकोला कोरोना ने दिखाए तेवर मिले 6 नए संक्रमित

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में कोरोना एक बार फिर तेवर दिखाता नजर आ रहा है। जो जिलेवासियों के लिए चिंता का विषय है। सोमवार को कोरोना की चपेट में आने से एक मरीज की मौत हो गई थी वहीं अब मंगलवार को 6 नए संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर कोरोना पलटवार करता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि महज 66 आरटीपीसीआर जांच में 6 मरीज कोरोनाबाधित मिले हैं। मंगलवार को आरोग्य विभाग की ओर से की गई अारटीपीसीआर की 66 टेस्टिंग में 6 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने की जानकारी है। इस बीच 1 मरीज को इलाज के पश्चात डिस्चार्ज भी दिया गया जिस कारण जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 12 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 65997 पर पहुंच गई है। मंगलवार को जो 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें से 3 मरीज पातूर तहसील क्षेत्र से हैं जबकि शेष 3 मरीज अकोला मनपा क्षेत्र निवासी होने की जानकारी है। फिलहाल की स्थिति में जिले में 12 मरीज कोरोना से संक्रमित एक्टीव मरीज है जिनमें से कुछ मरीज अस्पताल में तथा कुछ मरीज होम आईसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिक कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना की तीव्रता से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाएं। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोविड जांच करवाएं। हाथ बार बार धोएं, भीड़-भाड़वाले क्षेत्रों में नागरिक मास्क का उपयोग करें। ऐसा आवाहन आरोग्य विभाग की ओर से किया गया है।

Created On :   9 Nov 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story