ग्रामीण क्षेत्र में जलकिल्लत से परेशान नागरिक, उपाययोजनाएं प्रस्तावित, पूरी एक भी नहीं हुई

Citizens troubled by water scarcity in rural areas, proposed measures, none were completed
ग्रामीण क्षेत्र में जलकिल्लत से परेशान नागरिक, उपाययोजनाएं प्रस्तावित, पूरी एक भी नहीं हुई
अकोला ग्रामीण क्षेत्र में जलकिल्लत से परेशान नागरिक, उपाययोजनाएं प्रस्तावित, पूरी एक भी नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, अकोला। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को जलकिल्लत से निजात मिले इसके लिए जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से 180 गांवों के लिए 192 उपायोजनाएं प्रस्तावित की गई थी जिसमें जिला प्रशासन ने अब तक केवल 17 उपाययोजनाओं को ही प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। इसमें से अब तक एक भी उपाययोजना पूरी नहीं हुई है जिस कारण जल कृति ढांचा मात्र कागजों पर ही नजर आ रहा है। अप्रैल में सूरज ने तीखे तेवर दिखाए हैं। इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणवासियों को ग्रीष्मकाल में जलकिल्लत न हो उन्हें आसानी से पानी उपलब्ध हो इसके लिए जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जलकिल्लत निवारण कृति ढांचा तैयार किया गया है। इसके अनुसार जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग की ओर से जिले के 180 गांवों में जलकिल्लत की स्थिति प्रस्तावित है। इन गांवों के नागरिकों के लिए 192 उपाययोजना प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित की गई उपाययोजना में से जिलाधिकारी ने 17 उपाययोजनाओं को प्रशासकीय मंजूरी दी है। जिसमें नल योजना विशेष दुरुस्ती, अस्थायी पूरक नल योजना का समावेश है। योजनाओं को मंजूरी देने के बाद भी मई माह शुरु होने के बाद भी कोई उपाययोजना पूरी नहीं हुई है। अब ग्रीष्मकाल को खत्म होने में कुछ समय ही बचा है बावजूद इसके मंजूरी प्राप्त उपाययोजना अधूरी है तो कुछ उपाययोजनाओं को मंजूरी नहीं मिली है। जिस कारण जलसमस्या के प्रति प्रशासकीय यंत्रणा गंभीर नजर नहीं आ रही है।

इन योजनाओं को मंजूरी

6 गांवों के लिए अस्थायी पूरक नल योजना के 6 उपाययोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 76 लाख 43 हजार रुपए का खर्च अपेक्षित है। वहीं 6 गांवों के लिए नल योजना विशेष दुरुस्ती की 6 उपाययोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 67 लाख 51 हजार रुपए खर्च अपेक्षित है।

इन गांवों के लिए योजना

तेल्हार तहसील के भांबेरी, बारुखेड़ा, अंबा बारव्हा 1, तलई गांव में एक-एक कुपनलिका लेने को मंजूरी दी गई है। वहीं चुनखडी में कुपनलिका को मंजूरी दी गई है। संबंधित कामों के लिए 12 लाख 99 हजार 960 रुपए का खर्च अपेक्षित है। संबंधित गांवों के लिए उपाययोजना को मंजूरी दी गई है।  
 

Created On :   6 May 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story