- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: चीफ आफिसर बीएल राणा बेस्ट...
बालाघाट: चीफ आफिसर बीएल राणा बेस्ट एन सी सी ऑफिसर के पुरस्कार से सम्मानित
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट 6 म प्र स्वतंत्र कंपनी एन सी सी, बालाघाट के कमान अधिकारी कर्नल ए पी एस संधू ने वर्ष 2019-20 के लिये उत्कृष्ट सेवाओं के लिये एन सी सी आफिसर एवं कैडेटस को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शास उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में कार्यरत एन सी सी के चीफ आफिसर बी एल राणा को वर्ष 2019-20 के लिये प्रशस्तिपत्र तथा चेक प्रदान कर एन सी सी डे अवार्ड प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में शास स्नातकोत्तर महाविघालय बालाघाट के सीनीयर अंडर आफिसर तामेन्द्र पटले तथा कैडेट शुभांगी कोचर, शास उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के कैडेट आदित्य समुने तथा उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट की कैडेट सुहानी राणा को 3000 रूपये का चेक प्रदान कर बेस्ट कैडेट का अवार्ड दिया गया तथा केन्द्रीय विद्यालय की कैडेट जान्हवी कावडे को 6000 रूपये का चेक प्रदान कर सी डबल्यू एस छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल ए पी एस संधू ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों एवं समर्पण तथा उत्कृष्ट योगदान के आधार पर बेस्ट एन सी सी आफिसर तथा बेस्ट कैडेट का चयन ग्रुप मुख्यालय द्वारा किया जाता है । इसी आधार पर अति विशिष्ट योगदान के लिये चीफ आफिसर बी एल राणा का चयन किया गया। उन्होने चीफ आफिसर बी एल राणा एवं कैडेटस को बधाई दी। पुरस्कार प्राप्तकर्ता एन सी सी आफिसर बी एल राणा ने कहा कि मैने प्रत्येक कार्य समय पर पूरा किया तथा कैडेटस को सैन्य प्रशिक्षण तथा सामाजिक कार्य करने के लिये प्रेरित किया तथा मेरा प्रयास रहा कि समस्त कैडेटस अपने कार्यक्षेत्र में सफलता अर्जित करें। इस अवसर पर नायब सूबेदार नानकचंद, सी एच एम अजमेर सिंह, केयर टेकर श्रीमती कल्पना थोम्बरे तथा 6 म प्र एन सी सी के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   10 Sept 2020 3:56 PM IST