50 हजार रूपए लेकर वधू समेत एजेंट हुए फरार, 6 पर अपराध दर्ज

Cheating: Agent along with bride absconded with 50 thousand rupees, crime registered on 6
50 हजार रूपए लेकर वधू समेत एजेंट हुए फरार, 6 पर अपराध दर्ज
धोखा 50 हजार रूपए लेकर वधू समेत एजेंट हुए फरार, 6 पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। वाट्स एप के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति से पहचान करना इंदौर के शर्मा परिवार को बहुत महंगा पड़ा है। अज्ञात व्यक्तियों ने वाट्सएप पर लड़की का फोटो भेजकर शर्मा परिवार के युवक की शादी उस लड़की से करवाकर देने का कहकर उन्हें खामगांव तहसील के कोलोरी गांव में बुलाकर आरोपियों ने शर्मा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर एक लाख रूपए से लूटा। यह घटना रविवार १९ दिसम्बर को घटी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चार व्यक्तियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के विशाल जगदीश शर्मा (३७) की शादी के लिए अकोला के सुरेश जाधव ने एक लड़की का फोटो भेजा था। फोन पर ही पूरा व्यवहार तय हुआ था। उसके अनुसार खामगांव तहसील में आने वाले कोलोरी गांव में बुलाकर कुछ व्यक्तियों ने मारपीट कर उनके पास से साठ हजार रूपए एवं सोने के जेवरात लूट कर भाग गए।

एक माह पहले संपर्क में आए थे

एक माह पहले से महाराष्ट्र के कुछ व्यक्ति इंदौर के इस युवक के संपर्क में आए थे, उन्होंने इंदौर के शर्मा परिवार को कोलोरी में बुलाकर एक युवती के साथ शर्मा परिवार के बेटे की शादी करवाकर देने के बहाने बुलाया। इंदौर से विशाल शर्मा उनकी बहन किरन शर्मा समेत और दो, ऐसे चार लोग इंदौर से रविवार को सुबह तहसील के ग्राम कोलोरी गांव में आए थे। वहां पहले से ही युवती एवं तीन लोग एक घर में थे। उन्होंने दोपहर के समय विशाल शर्मा की शादी गांव के एक कच्चे घर में करवा दी, लेकिन बाद में उनके पास से साठ हजार रूपए एवं सोने के जेवरात लेकर युवती समेत सभी बदमाश वहां से भाग गए। शर्मा परिवार ठगे जाने का पता चलते ही उन्होंने गांव के कुछ नागरिकों से इन अज्ञात लोगों के बारे में पूछताछ करने पर नागरिकों ने विशाल शर्मा एवं किरन शर्मा के साथ मारपीट की। इस पर खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में पहुंचकर विशाल जगदीश शर्मा निवासी श्रीनगर काकड एलआईजी स्क्वेअर इंदौर मध्यप्रदेश ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुरेश जाधव निवासी अकोला समेत छह लोगों के खिलाफ धारा ४०६, ३२४, ३२३, ३४ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने दो दस्ते इन आरोपियों को पकड़ने के लिए नियुक्त किए हैं। घायल शर्मा परिवार के सदस्यों पर खामगांव के सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Created On :   22 Dec 2021 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story