निषाद, राजभर व पिछड़ी जातियों को भाजपा गवार बनाना चाहती है : भीम प्रसाद निषाद

BJP wants to make Nishad, Rajbhar and backward castes proud: Bhim Prasad Nishad
निषाद, राजभर व पिछड़ी जातियों को भाजपा गवार बनाना चाहती है : भीम प्रसाद निषाद
आजमगढ़ निषाद, राजभर व पिछड़ी जातियों को भाजपा गवार बनाना चाहती है : भीम प्रसाद निषाद

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । क्षेत्र के कडसरा, मदिया पार स्थित काली मंदिर परिसर में सपा द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें निषाद, राजभर तथा मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव भीम प्रसाद निषाद, वह विशिष्ट अतिथि अर्जुन निषाद रहे कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राजभर ने किया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भीम  प्रसाद निषाद ने कहा कि कहा कि निषादों, राजभरों व पिछड़ी जातियों को भाजपा गवार बनाना चाहती है जिन्हें कोरोना के नाम पर शिक्षा से भी वंचित रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि इन लोगों को शिक्षा से दूर रखना। कहा कि मैं यहां अपनों के बीच पहुंचकर लोगों को संगठित करने का काम कर रहा हूं। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत ईवीएम चोरी, ईवीएम का बदलना तथा 3 साल कोरोना काल के नाम पर लोगों को शिक्षा से वंचित रखा गया । कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग चाहते हैं कि पिछड़े तथा गरीब वर्ग का उत्थान हो, जिससे गरीब लोगों का कल्याण हो सके । समाजवादी पार्टी इसके लिए नीति भी बनाई थी, आगे समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो पिछड़ों और गरीबों को उनका हक दिलाएंगे, वही प्रत्येक गरीबों को 5 हज़ार प्रतिमाह देने का भी लक्ष्य होगा। लोगों को शिक्षा में आगे बढ़ाने का काम करेंगे, इनको रोजगार देने का काम करेंगे, जिसके लिए समाजवादी पार्टी ने वचन पत्र भी जारी किया था। कहा कि निशाद तथा राजभर समाज के लोगों का कल्याण समाजवादी पार्टी की सरकार में ही होना है । इस अवसर पर भीम प्रसाद निषाद के नेतृत्व में रणजीत निषाद में भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर रामचंद्र निषाद, रामपति निषाद, डॉक्टर चंद्रिका निषाद, इंद्रेश निषाद, प्रमोद निषाद, रामधारी निषाद, शिवराम निषाद, शिवनाथ रणजीत प्रकाश समेत लोग उपस्थित रहे ।

Created On :   23 March 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story