- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- बाघिन को रिझाने भिड़े दो बाघ,...
बाघिन को रिझाने भिड़े दो बाघ, कान्हा नेशनल पार्क में दर्शक हुए रोमांचित, वायरल हुआ दिलचस्प वीडियो
डिजिटल डेस्क, मंडला। नेशनल पार्क में बाघों के बीच आपसी लड़ाई के किस्से तो आपने सुने होगें, लेकिन कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में बुधवार की सुबह पर्यटकों ने यह रोमांचित करने वाला दृश्य कैमरे में कैद किया है। दरअसल दो बाघ जिला लाइन एरिया में बाघिन को रिझाने के लिए आपस में भिड़ गये, बाघिन को अपनी ताकत दिखाने के लिए बाघो ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। हालाकि इस लड़ाई में बाघों को किसी तरह का नुकसान नही पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क में मुक्की जोन में सुबह जिला लाइन एरिया में नीलानाला(टी-65) और भोइन डबरा बाघ जिला लाइन बाघिन (टी-58)को रिझाने के लिए लड़ाई करते दिखे है। यह दृश्य यहां पर्यटन के लिए गये पर्यटको ने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। यंहा बता दे कि बाघ मेटिंग के लिए बाघिन को रिझाने को रिझाने के लिए अक्सर ऐसी फाइट करते है, जो बाघ इस वर्चस्व की लड़ाई में आगे रहता है, वह बाघिन के साथ मेटिंग करता है। इस तरह के दृश्य काफी दुर्लभ होते है। कान्हा नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढऩे के बाद आये दिन पर्यटकों को बढिय़ा नजारे देखने को मिल रहे है लेकिन यह दृश्य बहुत खास है। जिसमें मेटिंग के लिए आपस में दो बाघ लड़ाई करते दिखे है। पर्यटकों के अनुसार बाघों की इस लड़ाई में किसी भी बाघ को नुकसान नही हुआ है। अक्सर इस तरह की लड़ाई के दौरान बाघ घायल हो जाते है, बाघिन के साथ शावक होने की स्थिति में मेटिंग के लिए प्रयास कर रहा बाघ शावक को मौत के घाट उतार देता है।
#कान्हा_नेशनल_पार्क में दिखा अद्भूत नजारा, #बाघिन के लिए आपस में भिड़े दो #बाघ - दैनिक भास्कर हिंदी#KanhaNationalPark #KanhaTigerReserve #TigersConflict #Tigers #मध्य_प्रदेश #MadhyaPradesh #Mandla #MPNews @DBhaskarHindi pic.twitter.com/32MBa8KfAv
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 27, 2022
टेरिटरी फाइट नहीं
नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढाऩे के बाद बाघों के लिए टेरिटरी के लिए फाइट होती है। कान्हा नेशलन पार्क की डिप्टी डायरेक्टर (कोर) रिषिभा सिंह नेताम ने बताया है कि यह वीडियो जिला लाइन एरिया का है, जो बाघिन का एरिया है, यहां नीलानाला(टी-65) और भोइन डबरा बाघ जिला लाइन बाघिन (टी-58) मेटिंग के लिए रिझाने फाइट कर रहे है, यह फाइट टेरिटरी के लिए नही है।
रोमांचित हो उठे पर्यटक
कान्हा नेशलन पार्क में यह दुर्लभ दृश्य देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे है, इस पूरे दृश्य को पर्यटकों के द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया। पर्यटकों इस तरह का नजारा देखने नहीं मिल पाता है। वायरल होने के बाद बाघों की लड़ाई का यह दृश्य लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने भी यह वीडियो देखा, वह बार-बार इस दृश्य को निहारने के लिए मजबूर हो गया।
Created On :   27 April 2022 5:56 PM IST