बैंक पहुंचा कोरोना: दो बैंक के चार कर्मचारी पॉजिटिव, काम बंद, उपभोक्ता परेशान
डिजिटल डेस्क बालाघाट जिले में कोरोना का बढ़ता प्रभाव अब बैंकों में भी देखने मिल रहा है। मंगलवार को एसबीआई में एक और गोंदिया रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बालाघाट ब्रांच में तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आननफानन में बैंक में ताला जड़ा गया। बैंक प्रबंधकों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। नगर पालिका अमले ने बैंक पहुंचकर परिसर को सैनिटाइज किया। बैंक कर्मचारियों के संक्रमित होने से मंगलवार सुबह दूरदराज इलाकों से बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेनदेन करने पहुंचे उपभोक्ताओं को मेन गेट पर बैंक के बंद होने की जानकारी मिली, तो वे मायूस होकर उल्टे पांव लौट गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एसबीआई के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके तत्काल बाद दिनभर के कामकाज स्थगित कर दिए गए। एसबीआई बैंक प्रबंधन ने अपने सभी 32 कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने आदेशित किया है। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक साथ तीन कर्मचारी पॉजिटिव आने से हड़कंप है। यहां भी गेट पर सूचना चस्पा कर बैंक बंद रहने की जानकारी दी गई। वहीं, कलेक्ट्रेट रोड स्थित इंडियन कॉफ़ी हाउस के चार कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद होटल को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
Created On :   19 Jan 2022 11:58 AM IST