बालाघाट- मेरा विश्वास राष्ट्र की शक्ति में है-कुलश्रेष्ठ

उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित व्याखन में रखे विचार बालाघाट- मेरा विश्वास राष्ट्र की शक्ति में है-कुलश्रेष्ठ

 डिजिटल डेस्क बालाघाट।  मैं सत्ताओं को नहीं मानता बल्कि मेरा विश्वास राष्ट्र की शक्ति में है। हमें जात-पात से ऊपर उठना होगा। ये विचार हैं प्रसिद्ध राष्ट्रवादी चिंतक और प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का। वे रविवार को शहर के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय विचार मंच, बालाघाट के व्याख्यान कार्यक्रम में बोल रहे थे। राष्ट्र को मजबूत करने की संकल्पना को लेकर बेबाक बोल बोलने वाले श्री कुलश्रेष्ठ को सुनने बड़ी संख्या ने लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने से पहले ही हमने अपने स्वार्थ के कारण सही हीरो नहीं चुना। हमने चाटूकारिता करने वाले नेताओं को अपना हीरो चुना। अब हमें सामूहिक शक्ति को मजबूत करना होगा, अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है। हमारे राष्ट्र को दुनिया आचार्य चाणक्य के नाम जानती है। मेरा मानना है कि समाज में सामंजस्य की कमी है। ऐसे समाज में आपसी बातें, मसले कोर्ट-कचहरी में जाते हैं ये कायर समाज की निशानी है। आज हमारे शंकराचार्यों में विवाद चल रहे हैं। समाज के मसले समाज के अंदर ही सुलझा सकते हैं, लेकिन हमें कोर्ट जाना पड़ता है। श्री कुलश्रेष्ठ के संबोधन के दौरान कई बार श्रोताओं ने भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगाए। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी रमेश रंगलानी, राष्ट्रीय विचार मंच की संयोजिका लता एलकर, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक गौरीशंकर बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा वैभव पवार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजेश पाठक, युवा नेत्री मौसम हरीनखेड़े, किरणभाई त्रिवेदी, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मोनिल जैन, भारती पारधी सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Created On :   9 Jan 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story