- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को...
बालाघाट: बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला
डिजिटल डेस्क बालाघाट। जिले में शनिवार की दोपहर 36 घंटे की अनवरत बारिश थमने के बाद भीमगढ़ जलाशय से छोड़े गए 2 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी से जिले भर में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए। पिछले 18 घंटे बाढ़ के पानी में फंसे तीन लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर से प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरिक्षत निकाला। जानकारी के अनुसार एक मकान की छत और एक पेड़ पर फंसे खैरलांजी के कुम्हली में दो युवकों के साथ ही एक वृद्ध को बाढ़ के पानी से रविवार को सुबह सुरक्षित निकाला गया। इसी प्रकार गोंगलई स्थित कोविड केयर सेंटर के भी बाढ़ के पानी से टापू बन जाने के चलते यहां क्वारंटाईन किये गये सभी 13 लोग बोट की मदद से एसडीआरएफ और 123 सीआरपीएफ की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाले गये हैं। जिले के बालाघाट, वारासिवनी, खैरलांजी, किरनापुर, एव लांजी तहसील सहित परसवाड़ा और लालबर्रा तहसील के 100 से अधिक गांवो को प्रशासन ने एहतियातन खाली कराया हंै, जबकि सुबह 11 बजे के आस-पास खैरलांजी के खैरी गांव में भी 200 लोगों के फंसे होने की खबर मिली थी। जिन्हे गांव में ही उंचे स्थान पर शिफ्ट किया गया हैं। बाढ़ से प्रभावित बालाघाट तहसील के 21 ग्रामों के 790 लोगों को 4 राहत शिविरों में ठहराया गया है।
Created On :   30 Aug 2020 4:29 PM GMT