- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- काटोल
- /
- महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने...
महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास सफल नही होगा- रोहित पवार
डिजिटल डेस्क, कोंढाली । राज्य के पूर्व गृहमंत्री ,काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख के जन्म दिवस पर काटोल पंचायत समिति के ओर से महिला स्वास्थ्य शिविर तथा रक्तदान के साथ - साथ विविध विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन का आयोजन किया गया। विधायक अनिल देशमुख के जन्म दिवस के अवसर पर राकांपा नेता तथा कर्जत-जामखेड चुनाव क्षेत्र के विधायक रोहित पवार तथा आरती देशमुख की उपस्थिति में महिला स्वास्थ्य शिविर तथा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया । पंचायत समिति के प्रांगण में विधायक रोहित पवार ने बताया कि राज्य को अस्थिर करने के लिये ई डी , सी बी आई, आई टी अनिल देशमुख को नाहक बदनाम कर रही है । अनिल देशमुख निर्दोष हैं । राज्य सरकार को अस्थिर करने के सारे हथकंडे फेल हो रहे हैं, महंगाई जैसे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये धर्मांधता का प्रयोग जारी है। परंतु यह प्रयोग महाराष्ट्र में सफल नही होगा। इस अवसर पर शे का प नेता तथा काटोल के पूर्व नगराध्यक्ष राहुल देशमुख ने अनिल देशमुख को जन्म दिवस पर बधाई दी । साथ ही धार्मिक मुद्दों को लेकर युवा वर्ग को गुमराह करने का आरोप लगाया। राष्ट्रवादी के ज्येष्ठ नेता प्रवीण कुंटे पाटील ने भी मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर खेलो इंडिया के तहत रजत पदक विजेताओं का सत्कार भी किया गया । प्रास्ताविक सभापति धम्मपाल खोबरागडे तथा आभार उपसभापति अनुराधा खराडे संचालन राजेंद्र टेकाडे द्वारा किया गया । इस अवसर पर धम्मपाल ,अनुराधा खराडे, राहुल देशमुख, समीर उमप, शेखर कोल्हे, चंद्रशेखर चिखले ,सलील देशमुख, वसंता चांडक, दीपक मोहीते, गणेश चन्ने, बापूराव सातपुते, अनूप खराडे संदीप वंजारी, रामदास मरकाम, दुर्गाप्रसाद पांडे, संजय डांगोरे, निशिकांत नागमोते, अरूण उईके,चंदा देव्हारे, लताताई धारपुरे, प्रतिभा ठाकरे, उदय ठाकरे, अमित काकडे डा अनिल ठाकरे, केशवराव धुर्वे, स्वप्निल व्यास, संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, आकाश गजभिये, नितीन ठवले, प्रशांत खंते उपस्थित थे।
Created On :   10 May 2022 4:15 PM IST