आगजनी: खलिहान में रखी दो किसानों की 10 एकड़ धान फसल को किया आग के हवाले

Arson: 10 acres of paddy crop of two farmers kept in barn set on fire
आगजनी: खलिहान में रखी दो किसानों की 10 एकड़ धान फसल को किया आग के हवाले
थाने पहुंचे ग्रामीणों ने की जांच की मांग, सौपा ज्ञापन आगजनी: खलिहान में रखी दो किसानों की 10 एकड़ धान फसल को किया आग के हवाले

डिजिटल डेस्क लालबर्रा,बालाघाट.। बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव में खलिहान में धान की खराई बनाकर रखी गई करीब 10 एकड़ की फसल को तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया जिसके चलते ग्रामीणजनो के बीच आक्रोश व्याप्त है। घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर पीडि़त के साथ ग्रामीणजन थाने पहुंचे और जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। जानकारी के अनुसार यहां लालबर्रा मुख्यालय से करीब 12 किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव में गत शाम 7 बजे किसान दुर्गाजी की चार 4 एकड़ व भाऊलाल की 6 एकड़ की फसल में अचानक आग लग गई जिससे दो किसानों के खेत के खलियान में रखी 10 एकड़ की फसल जलकर स्वाहा हो गई।
जांच कर कार्रवाई की मांग
इधर पीडि़त किसानों ने थाना पहुंचकर अज्ञात तत्वों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए मुआवजें की मांग की है। पीडि़त किसानों का कहना रहा कि समीप ही खोंगाटोला में मंडई थी और परिवार के सभी सदस्य मंडई कार्यक्रम में जाने की तैयारी में थे इसी दौरान शाम करीब 7 बजे के आसपास कुछ लोगों ने बताया कि उनके खेत स्थित बनी धान की खराई में आग लग गई जिसके बाद वे तत्काल खेत पहुंचे तो दुर्गाजी व भाउलाल की धान की खराई में आग लग चुकी थी।
डॉयल 100 को दी सूचना, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड
पीडि़त किसानों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल ही डॉयल 100 व बालाघाट-वारासिवनी फायर ब्रिगेड वाहन को दी गई लेकिन आग की तेज लपटो के चलते फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
लाखों की क्षति  
जानकारी के अनुसार इस आगजनी में दुर्गाजी को करीब 2 लाख एवं भाऊलाल को करीब 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ हैं। इन किसानों का कहना रहा कि आगजनी के कारण उनकी सालभर के मेहनत पर पानी फिर गया है और अब उनके समक्ष जीवन यापन को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई है।

Created On :   27 Nov 2021 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story