- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आईसेक्ट द्वारा रोजगारमंत्रा रोजगार...
आईसेक्ट द्वारा रोजगारमंत्रा रोजगार केंद्र हुए लॉन्च
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत का अग्रणी उच्च शिक्षा, कौशल विकास और सेवा प्रदान करने वाले संस्थान आईसेक्ट द्वारा रोज़गारमंत्रा एम्प्लॉयमेंट सेंटर लॉन्च किए गए हैं, जो जॉबसीकर्स और स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर एम्पलायर के बीच की खाई को पाटने और सभी लोगों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाला एक अत्याधुनिक रोज़गार केंद्र है। प्रारंभिक चरण मेंदेशभर में जिला स्तर पर 60 रोजगार केंद्र शुरू किए गए हैं। जिन्हें आगे चलकर देश के प्रत्येक जिले में शुरु किए जाने की योजना है। इसके संबंध में देशभर से आए प्लेसमेंट टीम के सदस्यों के साथ दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन स्कोप कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया जहां रोजगारमंत्रा एम्पलायमेंट सेंटर के कार्य और भविष्य की योजना को विस्तार से साझा किया गया। इसमें प्रमुख रूप से आईसेक्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अरविंद चतुर्वेदी, रोजगार मंत्रा के हेड उद्दीपन चटर्जी, आईसेक्ट के नेशनल नेटवर्क मैनेजर राजेश पंडा, स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डीएस राघव, आईसेक्ट के नेशनल प्रोजेक्ट हैड अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर आईसेक्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कियह रोजगार केंद्र नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को करियर परामर्श, साक्षात्कार की तैयारी प्रशिक्षण कार्यक्रम, नौकरी की जानकारी और साक्षात्कार की सुविधा प्रदान करेंगे। नौकरी चाहने वालों और नियोक्ता इन रोजगार केंद्रों में अपना नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। इन रोजगार केंद्रों के माध्यम से स्थानीय रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आईसेक्ट इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे देश में ऐसे 180 और रोजगार केंद्र खोलेगा।
Created On :   21 Dec 2022 7:05 PM IST