- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप विद्यालय में मनाया गया...
स्कोप विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाई गईl कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी जी द्वारा वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक घटनाओं का मंचन किया। इसके पश्चात विद्यालय के स्पोर्ट टीचर द्वारा सभी विद्यार्थियों के द्वारा,रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश दिया एवं उनके विचारों को नारों के रूप में दोहराया गया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उनके ऐतिहासिक एवं साहसिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश सेवा की शपथ दिलाई गई।
Created On :   4 Nov 2022 7:25 PM IST