शव का पोस्टमार्टम करवाकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने की जलवाने की व्यवस्था।

After getting the post-mortem done, the Tiger Reserve Management made arrangements for burning it.
शव का पोस्टमार्टम करवाकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने की जलवाने की व्यवस्था।
मादा बाघ शावक की मौत शव का पोस्टमार्टम करवाकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने की जलवाने की व्यवस्था।

डिजिटल डेस्क, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज के कक्ष क्रमांक पी 126 में एक बाघ शावक का शव रविवार दोपहर में मिला। जिसकी उम्र लगभग 7 से 8 माह है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि बाघ शावक की मौत नर बाघ के हमले से हुई है। घटनास्थल के पास शावक को घसीटने के निशान भी पाए गए हैं। मृत मादा बाघ शावक के सिर व पेट के साथ ही पीठ व कान के समीप गंभीर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जलवाने की व्यवस्था की। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओपी सुधीर मिश्रा ने बताया कि मादा बाघ शावक की मौत टेरीटोरियल फाइट का परिणाम है।
 

Created On :   25 April 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story