पांच घंटे बाद भरवेली में दो राहगीरों को मिला अपह्रत बालक, आरोपियों की तलाश जारी

After five hours, two passers-by found kidnapped child in Bharveli, the search for the accused continues
पांच घंटे बाद भरवेली में दो राहगीरों को मिला अपह्रत बालक, आरोपियों की तलाश जारी
बालाघाट पांच घंटे बाद भरवेली में दो राहगीरों को मिला अपह्रत बालक, आरोपियों की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क,  बालाघाट। वारासिवनी के मिश्रा कॉलोनी से गुरुवार शाम 4.30 बजे अगवा हुआ 7 वर्षीय बालक 5 घंटे बाद रात करीब 10.30 बजे जिला मुख्यालय से लगे भरवेली से दस्तयाब हुआ है। बालक दक्ष गौतम को अंधेरे में अकेला देख रास्ते से गुजर रहे भरवेली निवासी यूसुफ खान और प्रियंका नागेश्वर ने बच्चे से पूछताछ की और शक होने पर पुलिस को सूचित किया। बालक के मिलने से जहां पुलिस ने राहत ली है वहीं बच्चे के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में हुई पत्रकारवार्ता में एसपी समीर सौरभ ने बताया कि वारासिवनी निवासी ईश्वर गौतम के पुत्र दक्ष को भरवेली से सकुशल दस्तयाब किया गया है, जो स्वस्थ और अपने माता-पिता के पास है। बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू की थी। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी। दूसरे जिलों के साथ पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी टीम तलाश में जुटी थी। एसपी ने बताया कि बच्चे की दस्तयाबी में भरवेली के यूसुफ और प्रियंका का बहुत बड़ा और अहम रोल रहा। उनकी सजगता के कारण ही बच्चा आज अपने माता-पिता के पास है। साथ ही वारासिवनी की जनता ने भी हर समय सपोर्ट किया और पुलिस की मदद की। 
सोशल मीडिया में बच्चे के अपहरण की खबर, फ़ोटो, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारी वायरल होने से आरोपियों ने घबराकर बच्चे को भरवेली के पास छोड़कर भाग गए। 
एसपी ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है, जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों को शुक्रवार तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिरौती के लिए अपहरण का शक
एसपी श्री सौरभ ने बताया कि आरोपियों द्वारा बच्चे के मिलने तक परिजनों को फिरौती के लिए एक भी बार कॉल नहीं आया। लेकिन पुलिस पैसों के लिए बच्चे का अपहरण करने के एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं अगवा बच्चे को उसके माता-पिता तक पहुंचाने वाले यूसुफ और प्रियंका ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। दोनों के जज्बे को देखते हुए एसपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान यूसुफ और प्रियंका का फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान बालक दक्ष, उसके पिता ईश्वर गौतम और माता सहित वारासिवनी की जनता मौजूद रही।

Created On :   26 Aug 2022 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story