महीनेभर बाद फिर 10 साल के बेटे ने पिता के बैंक खाते से गायब किए 27 हजार

After a month, again the 10-year-old son disappeared from his fathers bank account, 27 thousand
महीनेभर बाद फिर 10 साल के बेटे ने पिता के बैंक खाते से गायब किए 27 हजार
बालाघाट महीनेभर बाद फिर 10 साल के बेटे ने पिता के बैंक खाते से गायब किए 27 हजार

डिजिटल डेस्क,  बालाघाट।ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने के लिए अपने पिता के बैंक अकाउंट से 1.70 लाख रुपए निकालने वाले 10 वर्षीय बेटे ने तमाम समझाइशों के बाद दोबारा पिता के बैंक खाते से 27 हजार रुपए गायब कर दिए। इससे पहले महीनेभर पहले ये मामल सामने आ चुका है। सोमवार को मामला कोतवाली स्थित साइबर नोडल थाने पहुंचा, जहां पीडि़त पिता सुरभि नगर निवासी किशोर कुमार ने दोबारा अकाउंट से पैसे गायब होने की जानकारी दी। साइबर नोडल थाने में पदस्थ चांदनी शांडिल्य, मेघा तिवारी व टीम ने बैंक स्टेटमेंट, मोबाइल देखने पर बताया गया कि उक्त पैसे दोबारा उन्हीं के बेटे द्वारा फ्री फायर गेम के लिए आईडी तथा फायर इक्विपमेंट खरीदने के नाम पर खर्च किए हैं। सुश्री चांदनी ने बताया कि बेटे ने महीनेभर में छह से सात बार 4-4 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन किए हैं, जिसे ऑनलाइन गेम फ्री फायर के डायमंड बंडल जिससे फायर इक्विपमेंट, ड्रेस, कवर, अलग-अलग प्रकार की गन खरीदे थे। इस बार भी पिता द्वारा रिपोर्ट नहीं कराने पर पुलिस ने पिता और बेटे को समझाइश देकर छोड़ दिया। 
मोबाइल रिचार्ज में खर्च किए 298 रुपए
साइबर नोडल थाना से मिली जानकारी के अनुसार, बेटे ने अलग-अलग समय पर पिता के बैंक अकाउंट से फोन पे तथा गूगल पे से यूपीआई पिन के जरिए ट्रांजेक्शन किए थे। बैंक डिटेल के मुताबिक, बेटे ने 298 रुपए का जियो कंपनी के मोबाइल नंबर पर रिचार्ज भी कराया था। शेष राशि सिर्फ ऑनलाइन गेम फ्री फायर के इक्विपमेंट तथा एसेसरीज खरीदने में ही खर्च कर दिए। शुरुआत में पैसे गायब होने पर परिजनों ने बेटे से पैसे निकालने की बात पूछी तो उसने इंकार कर दिया, लेकिन नोडल थाना टीम द्वारा छानबीन करने पर बेटे का राज खुल तथा उसने अपनी करतूत स्वीकार की। 
मोबाइल बदलने और खाते होल्ड करने दी सलाह
कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि ऑनलाइन गेम के लिए  दो साल तक अपने पिता के अकाउंट से 1.70 लाख रुपए गायब करने के बाद पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद भी महीनेभर बाद फिर वही कार्य करना बेटे की ऑनलाइन गेम के प्रति बुरी लत को दर्शाता है। बेटे को ऐसा न करने की समझाइश देने के साथ पिता को की-पैड मोबाइल इस्तेमाल करने तथा सभी बैंक खाते होल्ड करने, बैंक से संपर्क कर सिर्फ चेक के माध्यम से लेन-देन करने, फोन-पे, गूगल-पे का इस्तेमाल न करने आदि सलाह दी गई है। साथ ही ऐसे मामलों से सबक लेकर अन्य पालकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

Created On :   28 March 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story