- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देते...
गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे, अकोट फैल परिसर से दो को किया तड़ीपार
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में गैंग बनाकर अलग अलग वारदातों को अंजाम देने वाले नोन क्रिमिनल्स को जिले से तड़ीपार करने का सिलसिला जारी है। अकोट फैल परिसर में रहने वाले मोहम्मद रिजवान मो.लुकमान (28) व मोहम्मद रिहान मो.लुकमान (24) को जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने एक आदेश के तहत जिले से दो वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। अकोट फैल पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने इन दोनों के खिलाफ दर्ज वारदातों की फेहरिश्त देखकर दोनों को जिले से तड़ीपार करने के लिए प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के पास भेज दिया था। इस प्रस्ताव पर विचार कर जिला पुलिस अधीक्षक ने सोमवार 19 को इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए। आदेश पर अमल किया गया है।
अब तक 448
जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के कार्यकाल में अब तक जिले से 448 नोन क्रिमिनल्स को तड़ीपार कर दिया गया है। अलावा 76 को एमपीडीए एक्ट के तहत जेल में स्थानबध्द कर दिया गया है। जिले में अपराधों को नियंत्रण में रखने के लिए नोन क्रिमिनल्स को खोज खोज कर उनके खिलाफ पुख्ता दस्तावेज तैयार कर उन्हें जिले से तड़ीपार करने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जाती है। इतनी बड़ी संख्या में अपराधी वारदातों मंे लिप्त दोषियों पर कार्रवाई होने से कानून व्यवस्था को मजबूती मिली रही है।
Created On :   20 Sept 2022 7:14 PM IST