मनी डबलीमामले में 13,जून तक आरोपी जेल में

Accused in jail till June 13 in money double case
मनी डबलीमामले में 13,जून तक आरोपी जेल में
बालाघाट मनी डबलीमामले में 13,जून तक आरोपी जेल में

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। जिले के बहुचर्चित मनी डबलिंग मामले  में सोमवार को मनोज तिवारी विशेष अतिरिक्त सत्र न्यायाधिश के कोर्ट ने मुख्य आरोपी सोमेन्द्र कंकरायने सहित सभी 11 आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि  14 दिनों के लिये बढ़ा कर 13 जून तक कर दी है। माननीय न्यायालय से पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में मिले अन्य साक्ष्यों और पूछताछ  के लिये न्यायालय से पुलिस रिमांड  मांगी गयी थी। जिस पर न्यायायल ने पुलिस को इस संबंध में वीडियोग्राफी कर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में पूछताछ की अनुमति भी दी है। उल्लेखनीय है गत 17 मई को पुलिस ने सोमेन्द्र कंकरायने सहित अन्य आरोपियो के पास से करिब 10 करोड़ रूपये की नकदी  भी बरामद किए थे।  उक्त मामले में पुलिस ने आर बी आई के नियमों के विपरित वित्तीय अनियिमिता को लेकर आरोपियों  आज पून: १४ दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल 13 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज 

 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई
मनी डबलिंग मामले में मुख्य आरोपी सोमेन्द्र कंकरायने की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के लांजी एवं किरनापूर क्षेत्र में हंगामा किये जाने के कारण इस मामले की संवेदनशिलता और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पूरे मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की गर्ई थी। जिसमें आरोपी जेल से ही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही शामिल हुए। इस दौरान सोमवार को न्यायालय परिसर के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
पुलिस की लोगों से जानकारी साझा करने की अपील
पुलिस अधिक्षक समीर सौरभ ने बताया कि प्रशासन की कोशिश है कि जिन लोगों ने मनी डबल होने के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई आरोपियों को दी है, उनकी राशि वापस दिलाई जाए। इसके लिये कलेक्टर कार्यालय, तहसील सहित संबंधित थाने और पुलिस अधिक्षक कार्यालय में शुरू की गई हेल्प लाईन को आगामी 7 दिनों तक बढ़ाया गया है। जहंा लोग अपने निवेश संबंधी जानकारी साझा कर सकते हैं तो उन्हें उनकी रकम  वापस दिलाने का मार्ग प्रशस्त हो सके

Created On :   31 May 2022 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story