आरोपियों ने 9 स्थानों पर चोरी की वारदात कबूली

Accused confessed to theft at 9 places
आरोपियों ने 9 स्थानों पर चोरी की वारदात कबूली
अकोला आरोपियों ने 9 स्थानों पर चोरी की वारदात कबूली

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में चोरियों का प्रमाण काफी बढ़ गया है। सबसे अधिक चोरियों की वारदात खदान पुलिस थाने की सीमा में घट रही है। इन चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए खदान पुलिस थाना निरीक्षक श्रीरंग सनस ने एक मास्टर प्लान तैयार कर उस पर अमल कर रहे हैं। वहीं थाने में दर्ज वारदातों को स्थानीय डीबी कर्मचारी हल कर पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले की अगुवाई में दल ने जांच करते हुए बुलढाणा जिले के ग्राम पेनसावंगी से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिले में 9 चोरियों की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से 2 लाख 44 हजार 373 रूपए का माल जब्त किया। 

यहां दिया था वारदात को अंजाम

एलसीबी के हत्थे चढे दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पहले वे गुमराह करने वाले जवाब दे रहे थे। लेकिन उनसे पुलसिया अंदाज में पूछने पर जिले में 9 स्थानों पर चोरियों की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।  जिसमें खुदान पुलिस थाने की सीमा में 5, बोरगांव मंजू पुलिस थाने की सीमा में एक, पिंजर पुलिस थाने में एक, अकोट ग्रामीण तथा पुराना शहर में 1 चोरी शामिल है। 

यह दबोचे

पुलिस थाने में दर्ज चोरी की वारदातों को उजागर करने के लिए पुलिस निरीक्षक ने पीएसआई सागर हटवार को आदेश दिए। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के बाद से उन्होंने सभी मुखबीरों को इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी संग्रहित करने के लिए कहा। एक मुखबीर की गुप्त सूचना के आदेश पर दल ने बुलढाणा जिले के तहसील चिखली ग्राम पेनसावंगी निवासी राजेंद्र सोनू भोसले, सरोज लखन चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। 

जब्त किया माल

दल की पूछताछ में आरोपियों ने दी चोरी की कबूली के पश्चात सागर हटवार, सदाशिव सुलकर, प्रमोद डोईफोडे, नितिन ठाकरे, अब्दुल माजीद, संदीप तवाडे, मोहम्मद रफीक, सुशील खंडारे, रोशन पटले, सतीश गुप्ता ने उनकी निशानदेही पर नकद 50 हजार, 56 ग्राम स्वर्ण मूल्य 1 लाख 75 हजार 561, चांदी 410 ग्राम मूल्य 18 हजार 812 समेत 2 लाख 44 हजार 373 रूपए का माल जब्त कर लिया। 

पुलिस थाना लेगा कब्जे में

एलसीबी की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों को स्थानीय पुलिस जांच के लिए अपने कब्जे में लेने की जानकारी है। जिससे आरोपियों की परेशानी काफी बढ़ने वाली है। एलसीबी की जांच में सबसे अधिक चोरियों खदान पुलिस थाने में दर्ज उजागर हुई है। 

 

 

 

 

 

 

Created On :   22 Nov 2021 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story