चिंगारी उडऩे से हुआ हादसा -धू धू कर जलीं वर्कशाप पर खड़ी दो बसें

बालाघाट की घटना , चल रहा था मरम्मत का काम  चिंगारी उडऩे से हुआ हादसा -धू धू कर जलीं वर्कशाप पर खड़ी दो बसें

डिजिटल डेस्क बालाघाट। 29 अक्टूबर की दोपहर लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच बुढ़ी क्षेत्र में एक खाली प्लाट में खड़ी दो बसों में आग लग गई और देखते ही देखते आग भड़कने लगी, जिससे धुंये का गुब्बार उठने लगा। कौशल ट्रेव्हलर्स की दो बसो में एकाएक आग लगने की घटना की जानकारी के बाद नपा के फायर अमले की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताता जाता है कि खाली प्लाट में कौशल ट्रेव्हलर्स द्वारा वाहनों की मरम्मत की जाती, जहां पास ही गैरेज है, सुबह काम चल रहा था, इस दौरान आग की चिंगारी उड़कर बस में लगी गद्दी पर गिरी, जिससे फोम की गद्दी से बस में आग पकड़ ली और हवा के साथ आग के उठते शोलंो से पास ही खड़ी दूसरी बस भी चपेट में आ गई और देखते ही देखते आग बेकाबु होने लगी। जब तक फायर वाहन घटनास्थल पहुंची, तब तक दोनो बसें काफी जल चुकी थी। हालांकि यह अच्छा रहा है कि बस के अलावा और कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था, चूंकि पास ही रहवासी मकानों के अलावा निजी क्लिनिक है, यदि बस के टैंक में डीजल होता तो संभवत: एक बड़ी घटना हो सकती थी। 
 

Created On :   29 Oct 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story