उप्र में 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
लखनऊ उप्र में 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में औद्योगिक निवेश के लिये आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेशकों को उत्तर प्रदेश में सफल और सुरक्षित निवेश का भरोसा दिलाते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार नीति, निर्णय, नीयत और स्वभाव से विकास के साथ है।
मोदी ने तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में देश के अग्रणी उद्योगपतियों से बदलते उत्तर प्रदेश के नये स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा, हम नीति से भी विकास के साथ है, निर्णयों से भी विकास के साथ हैं, नीयत से भी विकास के साथ हैं और स्वभाव से भी विकास के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उप्र में आधुनिक एक्सप्रेस वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा है। उत्तर प्रदेश डिफेंस जंक्शन बनने वाला है, जेवर एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उप्र को दुनिया से जोडऩे में सेतु की भूमिका निभायेगा। उप्र में बढ़ता निवेश राज्य के युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भविष्य के आधुनिक भारत की विकास यात्रा में उप्र को सबसे मजबूत आधार स्तंभ बताया।
उन्होंने कहा कि उप्र की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है। इसलिये वह विश्वास के साथ आज यह सकते हैं कि ये उप्र ही है, जो 21वीं सदी में भारत के विकास को गति प्रदान करेगा। अगले 10 वर्ष में इस बात को आप सही साबित होते देखेंगे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत में निवेश के बदलते परिवेश का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामथ्र्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है। दुनिया आज भारत की क्षमताओं को भी देख रही है और भारत के बेहतर प्रदर्शन की भी सराहना कर रही है। हम जी 20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत, ग्लोबल रीटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है। भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश है।
उन्होंने कहा कि उप्र में भारत की पांचवें-छठवें हिस्से की आबादी रहती है। स्पष्ट है कि उप्र के एक व्यक्ति की बेहतरी, भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगी। उन्होंने कहा, मेरा विश्वास है कि उप्र ही है, जो 21वीं सदी में भारत की विकास गाथा (ग्रोथ स्टोरी) को गति प्रदान करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश में प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में भी अपार संभावनाओं का जिक्र किया। 
गौरतलब है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्घाटन सत्र में मोदी से पहले उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अडाणी, बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी ने भी संबोधित किया। तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में विभिन्न औद्योगिक समूहों के 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से तमाम विकास परियोजनाओं का काम शुरु होगा।
 

Created On :   3 Jun 2022 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story