- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बीजा और सागौन प्रजाति के 69 नग...
बीजा और सागौन प्रजाति के 69 नग चिरान लकड़ी और फर्नीचर जब्त
डिजिटल डेस्क, बालाघाट । वन विभाग के उडऩदस्ते ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन पर उकवा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुकड़ाटोला में सर्च वारंट के आधार पर घर की तलाश ली, जिसमें अमले को बीजा और सागौन प्रजाति के 69 नग चिरान लकड़ी और फर्नीचर मिले हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार उप वन मंडल अधिकारी उकवा प्रशांत साकरे के आदेशानुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। तलाशी के दौरान वनक्षेत्रपाल धर्मेन्द्र बिसेन प्रभारी उडऩदस्ता वनवृत्त के मार्गदर्शन में शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेंडे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं शंभू यादव तथा उत्तर लामटा वन परिक्षेत्र एवं लामता परियोजना मंडल का स्थानीय अमला गोविन्द वासनिक सहायक परियोजना अधिकारी एवं मनोज कुमार झारिया क्षेत्ररक्षक शामिल रहे, जिन्होंने कुकड़ाटोला निवासी राधेलाल, सूरज, ढालचंद और शादू हनवते के घर में अवैध रूप से बीजा और सागौन प्रजाति की 0.550 घनमीटर चिरान लकड़ी और फर्नीचर जब्त किए हैं। बताया गया कि चारों आरोपी एक ही परिवार के हैं। अमले द्वारा कार्रवाई कर वन विकास निगम लामटा के सुपुर्द कर दिया गया।
Created On :   19 April 2022 5:38 PM IST