नाईट कफ्र्यू के 29 दिन, दर्ज हुई 24 चोरियां

नहीं थम रहीं तहसील क्षेत्रों में छिटपुट चोरी की घटनाएं, कई मामलों में पुलिस के हाथ अभी भी खाली नाईट कफ्र्यू के 29 दिन, दर्ज हुई 24 चोरियां


डिजिटल डेस्क बालाघाट। २३ दिसंबर से प्रदेशभर में रात ११ से अलसुबह ५ बजे तक का नाइट कफ्र्यू चोरों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। गत दिन कटनी में ज्वेलरी शॉप में हुई लगभग ३ करोड़ की इस वारदात के बाद जिले में भी चोरी की वारदात और हत्या जैसे अपराध तथा इसके रोकने में पुलिस के प्रयासों पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। बात करें जिले में नाइट कफ्र्यू के दौरान क्राइम की तो जिले में एक-दो बड़ी चोरियों को छोड़कर कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है। खास बात है कि दो बड़ी चोरियों के मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कम समय में सफलता हासिल की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जिलेभर में नाइट कफ्र्यू के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी चोरियां हुई हैं, जिसमें कुछ मामलों में पुलिस को सफलता मिली तो कुछ में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
दो बड़ी चोरियों के पांच आरोपी गिरफ्तार बालाघाट शहर के मुख्य बाजार से ३ जनवरी को ज्वेलरी फिर ६ जनवरी को मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी में कोतवाली पुलिस ने हफ्तेभर के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, फिर दोनों चोरियों के मास्टरमाइंड को उप्र के प्रयागराज से गिरफ्तार किया था।

Created On :   20 Jan 2022 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story