New Delhi News: सशक्तिकरण - जलगांव सहित महाराष्ट्र की सभी महिला सरपंचों को किया जाएगा प्रशिक्षित

सशक्तिकरण - जलगांव सहित महाराष्ट्र की सभी महिला सरपंचों को किया जाएगा प्रशिक्षित
  • प्रशिक्षण देकर महिला सरपंचों का होगा सशक्तिकरण
  • जलगांव सहित महाराष्ट्र की सभी महिला सरपंचों को किया जाएगा प्रशिक्षित

New Delhi News. महाराष्ट्र में महिला सरपंचों को अपना काम प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए विशेष प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इसके तहत महिला सरपंचों को सशक्त बनाया जाएगा। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में भाजपा सांसद स्मिता वाघ के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को सूचित किया है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत वर्ष 2025-26 के दौरान खानदेश और जलगांव सहित राज्य की महिला सरपंचों के प्रशिक्षण के लिए 6 कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। ब्लॉक स्तर पर क्रांति ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचित महिला प्रतिनिधि (ग्राम पंचायत) के तहत 15,000 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि यशद द्वारा 27 आकांक्षी ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों की 945 महिला सरपंचों को प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी है।

केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के हवाले से बताया कि वर्चुअल प्रशिक्षण- क्रांतिज्योति के अंतर्गत निर्वाचित महिला प्रतिनिधि (ग्राम पंचायत )कार्यक्रम के तहत 17,550 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य कार्यक्रमों के तहत 2808 और 35,100 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Created On :   18 March 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story