Jalgaon News: बड़ी नेता की बेटी से हुई छेड़छाड़, सुरक्षा गार्ड से मनचलों ने मारपीट की

बड़ी नेता की बेटी से हुई छेड़छाड़, सुरक्षा गार्ड से मनचलों ने मारपीट की
  • महिला सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठे
  • बड़ी नेता की बेटी से हुई छेड़छाड़
  • सुरक्षा गार्ड से मारपीट

Jalgaon News : पुणे बस अड्डे पर रेप का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि महिला सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठ रहे हैं। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें राज्य के एक बड़े नेता की बेटी के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की बड़ी नेता की बेटी अपनी सहेलियों के साथ मुक्ताईनगर के मंदिर गई थी। जहां यात्रा के दौरान कुछ मनचले युवकों ने नेता की बेटी समेत वहां मौजूद और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की। जब सुरक्षा गार्ड ने मनचलों को रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की। सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मनचलों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में तत्काल जांच के लिए नेता को खुद मुक्ताईनगर थाने जाना पड़ा। जांच में देरी करने वाली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई गई। मुक्ताईनगर थाने के पुलिस निरीक्षक ने संबंधित घटना में की गई कार्रवाई के बारे में बड़े नेता को जानकारी दी। इस घटना से छात्राएं डरी हुई हैं । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है।

यात्रा महोत्सव के दौरान हुई इस घटना के उजागर होने से सवाल भी उठा रहा है कि अगर एक केंद्रीय मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं है, तो आम लड़कियां और महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी है। इस संबंध में अधिवक्ता रोहिणी खडसे ने पूछा कि पुलिस प्रशासन किसके दबाव में काम करता है। पूर्व मंत्री एकनाथराव खडसे ने भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। खड़से ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले तीन-चार सालों में मुक्ताईनगर विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ी है।

नाबालिग की शिकायत के आधार पर सात आरोपियों, अनिकेत भोई, पीयूष मोरे, सोहम कोली, अनुज पाटिल, किरण माली, चेतन भोई, साकचिन पालवे के खिलाफ धारा 354, पोक्सो और आईटी एक्ट की 66 (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस नागेश मोहिते मामले की जांच कर रहे है।

Created On :   2 March 2025 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story