- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- जलगांव
- /
- जलगांव के परधाड़े रेलवे स्टेशन के...
Jalgaon News: जलगांव के परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, छह लोगों की मौत, युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी

- युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी
- परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा
Jalgaon News : जिले के पाचोरा में परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस ट्रैन में भयानक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है की मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ने अचानक ब्रेक लगा दिए | जिससे घटनास्थल पर चिंगारी उड़ने लगी। परिणामस्वरूप, कुछ यात्रियों ने आग लगने का भय व्यक्त किया। इससे भयभीत यात्री चलती गाड़ी से कूद पड़े। इसमें 5 से 6 लोगों की मौत हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्री ट्रेन से कूद गए। माना जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच से छह यात्रियों की मौत हो गई।
ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से आग निकलने की अफवाह फैल गई और कोच में बैठे यात्री घबराकर पटरियों पर कूद पड़े। वहीं, बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बेंगलुरु दूसरी तरफ से आ रही थी | कुछ की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन ने युद्ध स्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
Created On :   22 Jan 2025 7:10 PM IST