IRCTC भारत गौरव ट्रेन: 4-20 सितंबर में दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें दक्षिण दर्शन-पूरी, गंगासागर, काशी के लिये होंगी रवाना

4-20 सितंबर में दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें दक्षिण दर्शन-पूरी, गंगासागर, काशी के लिये होंगी रवाना
इंदौर-भोपाल, जबलपुर, कटनी सहित मप्र के यात्री उठा सकेंगे लाभ, 10 दिन में पूरी होगी यात्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईआरसीटीसी की दो भारत गौरव ट्रेनें मध्य प्रदेश से सितंबर महीने में रवाना होगी। पहली ट्रेन 4 सितंबर को चलेगी जो दक्षिण दर्शन करवाएगी। वहीं, दूसरी ट्रेन 20 सितंबर को चलेगी जो पुरी, गंगासागर और काशी की यात्रा पर ले जाएगी। गुरूवार को भोपाल के पर्यावास भवन में स्थित आईआरसीसीटी के कार्यालय में सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया तथा सयुक्त महाप्रबंधक राजेन्द्र बोरबन पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को रवाना होने वाली इस पर्यटक ट्रेन में यात्री इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और नागपुर से सवार हो सकेंगे। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 18200, थर्ड एसी श्रेणी का 30250 और सेकंड एसी श्रेणी का किराया 40000 रुपए निर्धारित किया गया है।

वहीं 20 सितंबर को रवाना होने वाली पर्यटक ट्रेन में यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर से सवार हो सकेंगे। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 17200, थर्ड एसी का 27750 और सेकंड ऐसी का 36500 रुपये निर्धारित किया गया है। यह यात्रा 10 दिन में पूरी होगी।

विशेष एलएचबी रैक वाली इस ट्रेन में लोगों को आरामदायक रेल यात्रा, ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और अच्छी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, रुकने की व्यवस्था, टूर एसकॉर्ट् स, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्टेशन स्थित केंद्र पर जाकर जानकारी लंे और बुकिंग करवा सकते हैं।

दक्षिण भारत की पर्यटक ट्रेन सबसे सफल

सूत्रों ने बताया कि बार-बार इंदौर से दक्षिण भारत की पर्यटक ट्रेनें इसलिए चलाई जाती हैं, क्योंकि इस रूट पर इंदौर और अन्य शहरों से अच्छी बुकिंग मिलती हैं। आगे भी इसी तरह की और ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Created On :   9 Aug 2024 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story