इंदौर: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने इंदौर में आयोजित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की रीजनल मीट में "युक्ति इनोवेशन चैलेंज" जीते

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने इंदौर में आयोजित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की रीजनल मीट में युक्ति इनोवेशन चैलेंज जीते

डिजिटल डेस्क, इंदौर। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने इंदौर में आयोजित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल में "युक्ति इनोवेशन चैलेंज" जीते। कृषि विभाग के छात्र शिवम कुमार ने अपने नवाचार "एक्वापोनिक्स" के लिए युक्ति चैलेंज में प्रथम पुरस्कार जीता, जिसमें जैविक खेती तकनीक में मछली पालन के साथ कई फसलें उगाई जा सकती हैं।

वहीं कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और आईओटी और एडवांस कंप्यूटिंग के केंद्र प्रमुख डॉ. राकेश कुमार ने अपने इनोवेशन स्मार्ट सोलरी के लिए इनोवेशन श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार जीता। स्मार्ट सोलरी सोलर, बैटरी, डायनेमो और इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नोलॉजी पर आधारित एक ई-साइकिल है। स्मार्ट सोलरी को विश्वविद्यालय में आईओटी और एडवांस कंप्यूटिंग केंद्र में डिजाइन और विकसित किया गया है। इस दौरान प्रतिभागियों ने पिचिंग सत्र में भी हिस्सा लिया।

आरएनटीयू के इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के संयोजक श्री नरेंद्र दुधे और एआईसी आरएनटीयू फाउंडेशन में इंक्यूबेशन अधिकारी श्री शुभम नेमा ने पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार जीता। श्री नरेंद्र दुधे युक्ति नेशनल इनोवेशन रिपोजिटरी पर एक विशेषज्ञ सत्र में बतौर वक्ता भी शामिल हुए।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनी कांत, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, डीन एकेडमिक एवं इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता ने प्रतिभागियों की सफलता पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Created On :   6 Feb 2024 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story