- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में...
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन संपन्न
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के योग विभाग के द्वारा किया। कार्यशाला का विषय आगामी परीक्षाओं का विद्यार्थियों के ऊपर पड़ने वाले मानसिक अवसादो में योग की भूमिका था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केन्द्र प्रभारी स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में योग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ रत्नेश पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही विश्वविद्यालय में योग विभाग के सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस मौके पर स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान योग की अनेक क्रियाओ के माध्यम से मानसिक व्याधियों से बचने के गुण बताए और सिखाए। जिसमें उन्होंने भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम जैसे प्राणायाम के लाभ बताए, साथ ही यम, नियम की जीवन में उपयोगिता, ब्रह्मचर्य का महत्व आधी और व्याधि जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने श्रीमद् भगवत गीता के माध्यम से जीवन प्रबंधन के महत्व को भी रोचक ढंग से बताया। स्वामी जी के उद्बोधन के तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्वामी जी से प्रश्न भी किए। विद्यार्थियों के इस उत्साह को देखकर स्वामी जी प्रसन्न हुए और सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों का बारी- बारी से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
वहीं प्रति कुलपति डॉ संगीता जोहरी ने विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए योग के लाभ पर प्रकाश डाला। चिकित्सा संकाय की संकाय अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता ने भी सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्तमान समय में फैली बीमारियों को नियंत्रित करने में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी सम्मिलित हुई। अंत में डॉ अविनाश सिंह, विभागाध्यक्ष, पेरामेडिकल विभाग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Created On :   28 May 2024 8:52 AM GMT