गुरु पूर्णिमा उत्सव: गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है : डॉ भूपेंद्र सुल्लेरे

गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है : डॉ भूपेंद्र सुल्लेरे
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय, भोपाल में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अति विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन सूर्यवंशी, अध्यक्ष नगर पालिका निगम, भोपाल उपस्थित हुए। इन्होंने गुरु के महत्वता को बताते हुए कहा कि गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर लाता है और गुरु के महत्व को समझाते हुए यह भी बताया कि अनादि काल से गुरु का समाज में बहुत ही ज्यादा महत्व रहा है गुरु भगवान से बडक़र है। इस कार्यक्रम में शिक्षा में नैतिकता विषय पर विचार रखने के लिए मुख्य वक्ता और विशेष अतिथि के रूप में डॉ भूपेंद्र सुल्लेरे उपस्थित हुए, जिन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा मानने के पीछे प्रमाणिकता है और गुरु की महानता को एक कविता के साथ समझाया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रवि गोयल जी के द्वारा की गई। इन्होने गुरु और शिष्य की परंपरा को समझाया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रोमा मुखर्जी ने महाविद्यालय का विजन बताया। महाविद्यालय द्वारा पूर्व शिक्षकों का सम्मान किया गया और पुष्प वर्षा की गई। जिसमें पूर्व प्राचार्य प्रो. सुधा वैसा, प्रो. दिनेश चंद्र उपाध्याय, प्रो. आर्या सहित कई शिक्षक शामिल रहे।

Created On :   22 July 2024 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story