ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा - इंजी संजीव अग्रवाल

भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा - इंजी संजीव अग्रवाल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ सेशन

भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दूसरे दिन अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ सेशन हुआ। जिसमे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, सीएम डॉ. मोहन यादव, अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ। सेशन नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रतिमा बागरी, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

सेशन में मनोहर लाल खट्टर ने शहरों के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का अच्छा होना और सस्ते मकान जरूरी हैं। रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रदेश के इंफ़्रा डेवलपमेंट को लेकर सरकार के प्रयास व नीतियों पर प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि इंदौर को मुंबई और दिल्ली की तरह विकसित किया जाएगा।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार ने नियोजित विकास को लेकर जो तीन पॉलिसी जारी की गई है, यह प्रदेश सरकार की ओर से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा सेज ग्रुप शहर को कई लैंडमार्क रेजिडेंशियल व कमर्शियल प्रोजेक्ट्स दिए , प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को और सुदृढ़ बनाने के लिए आने वाले समय में 600-700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। शहर को मेट्रोपोलिटन रियल एस्टेट की तर्ज़ पर विकसित करेंगे , हाई राइज , इंटीग्रेटेड टाउनशिप व हाइपर मॉल हमारे आगामी प्रजेक्ट्स में शामिल है। अफोर्डेबल हाउसिंग भी हमारा फोकस रहेगा। मैं केंद्रीय व राज्य नेतृत्व का आभारी हूँ कि उनके सहयोग से आज मध्य प्रदेश का रियल एस्टेट उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है।

Created On :   25 Feb 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story