भोपाल: वंडर बुक ऑफ रिकार्ड इंटरनेशनल लंदन से सम्मानित हुए डॉ.अरुण खोबरे, कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया सम्मानित

वंडर बुक ऑफ रिकार्ड इंटरनेशनल लंदन से सम्मानित हुए डॉ.अरुण खोबरे, कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया सम्मानित
  • डॉ.अरुण खोबरे हुए सम्मानित
  • कुलपति प्रो. सुरेश ने डॉ. अरुण खोबरे को दीं बधाई

डिजिटल डेस्क,भोपाल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के असि. प्रोफेसर डॉ. अरुण खोबरे (अरुण अज्ञानी) को वंडर बुक ऑफ रिकार्ड इंटरनेशनल लंदन (यूके) द्वारा विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस लिखने पर कुलपति प्रो.(डॉ.) केजी सुरेश ने लंदन द्वारा प्राप्त शील्ड, सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया । विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में कराओके वर्ल्ड चैम्पियनशिप इंडिया 2023 के मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, लंदन (यूके) से श्रीमती दीप्ती भट्टाचार्य, मास्टर ऑफ साउंड से सुदीप मुखर्जी, राजकमल चतुर्वेदी विशेष रुप से उपस्थित थे।

इस इस बड़ी उपलब्धि पर कुलपति प्रो. सुरेश ने डॉ. अरुण खोबरे को बधाई दीं । इसी तरह भविष्य में भी उपलब्धियां प्राप्त करते रहने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। अवसर पर डॉ. अरुण अज्ञानी ने कहा कि पितृपक्ष चल रहे हैं, और वे इस सम्मान को अपने पितरों, पुरुखों एवं अपने पिता स्व. श्री मुल्ल सिंह को समर्पित करते हैं । विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामचरित मानस लिखने के लिए उन्होंने विशेष रुप से अपनी मां श्रामती मिथिला खोबरे, बड़े भाई कृष्ण कुमार, नंदकिशोर, इंद्रकुमार, बहन अंजना,वंदना, पत्नि संध्या, बेटे ग्रंथ व भावेश का आभार व्यक्त किया । उल्लेखनीय है कि डॉ. खोबरे का नाम भारत वर्ल्ड रिकार्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड ,रॉयल सक्सेस बुक ऑफ रिकार्ड(इंटरनेशनल),ग्लोबल गोल्ड टेलेंट बुक ऑफ रिकार्ड आदि अन्य बुक में दर्ज हो चुका है। साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी नाम दर्ज है। डॉ. खोबरे को इंडियन आईकॉन अवार्ड 2022 समेत देश-विदेश में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा सम्मान, पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. खोबरे वर्तमान में एमसीयू में प्राध्यापक के साथ ही जनसंपर्क अधिकारी, विशेष अधिकारी का भी दायित्व निभा रहे हैं । विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवित्र श्रीवास्तव एवं जनसंचार विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ आरती सारंग के साथ विवि के कई प्रोफेसर भी मौजूद रहें।

Created On :   11 Oct 2023 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story