- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में वेस्ट जोन...
बैडमिंटन टूर्नामेंट: सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन।
भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल और असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के संयुक्त तत्वावधान में 12 नवम्बर से चल रहे वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। 12 से 16 नवम्बर तक चलने वाले टूर्नामेंट में वेस्ट ज़ोन के छः राज्यों की डेढ़ सौ से अधिक यूनिवर्सिटी की सौ टीमों ने भाग लिया। जिनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और गोआ राज्यों के सात सौ से अधिक छात्र प्रतिभागी शामिल हुए। विशेष रूप से पुरूष वर्ग में होने वाले इस टूर्नामेंट में पाँच राउंड्स में, एक सौ छः यूनिवर्सिटी ने भाग लिया जिनमे से आठ यूनिवर्सिटी ने क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई किया।
टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में श्री जगदीश प्रसाद ट्राइबल यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय संत तुकोजी महाराज यूनिवर्सिटी नागपुर को हराकर ,पहला स्थान प्राप्त किया। यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई ने रबिन्द्रनाथ टेगोर यूनिवर्सिटी को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ बाबा साहब अम्बेडकर यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र ने एम.आई.टी.वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर ने क्रांति सूर्या तांत्या यूनिवर्सिटी को हराकर, चौथा स्थान प्राप्त किया।
तीन दिन चले टूर्नामेंट में वेस्ट ज़ोन की लगभग डेढ़ सौ यूनिवर्सिटी की टीमें, उनके कोच और मैनेजर सेज यूनिवर्सिटी भोपाल केम्पस में उपस्थित रहे। कल समापन समारोह में सेज यूनिवर्सिटी इंदौर व भोपाल के इंजी संजीव अग्रवाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी। इंजी अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दे रही है।
Created On :   18 Nov 2024 4:52 PM IST