- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आरएनटीयू के एनसीसी कैडेट सुमीत...
भोपाल: आरएनटीयू के एनसीसी कैडेट सुमीत कुमार नौ सैनिक कैंप में हुए सेलेक्ट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी नेवल विंग के पीओ कैडेट सुमीत कुमार का चयन एनसीसी नेवी के सबसे प्रतिष्ठित कैंप नौ सैनिक कैंप में हुआ है। यह राष्ट्रीय कैंप लोनावाला, मुंबई में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। सुमीत विश्वविद्यालय में बी.कॉम तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
नौ सैनिक कैंप में देश भर के 17 एनसीसी डायरेक्टोरेट के 612 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, इस कैंप में सभी 17 डायरेक्टोरेट के कैडेट्स 11 अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से बोट पुलिंग, सर्विस सब्जेक्ट, सेमाफोर , बोट रिगिंग, हेल्थ एंड हाइजीन, सीमनशिप प्रैक्टिकल, शिप मॉडलिंग, फायरिंग, ड्रिल और टेंट पिचिंग लाइन एरिया है। साथ ही कैडेट्स नौ सेना के जहाजों का भी भ्रमण करेंगे। इस कैंप के माध्यम से उन्हें नौ सेना की कार्यशैली को करीब से जानने का अवसर मिलता है। इस राष्ट्रीय कैंप में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय के 140 कैडेट्स में से 36 कैडेट्स का चयन कड़ी प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया।
ज्ञात हो की पिछले साल इसी कैंप में विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफीसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय को बोट पुलिंग कॉम्पिटीशन में 18 साल बाद स्वर्ण पदक हासिल हुआ था, साथ ही निदेशालय को ओवर ऑल पांचवा स्थान भी हासिल हुआ था।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे जी, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रोफेसर रजनी कांत जी, कुलसचिव डॉ विजय सिंह जी, एनसीसी आफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल जी और इंस्ट्रक्टर दुर्गा वर्मा ने सुमित को विश्वविद्यालय और प्रदेश का मान बढ़ाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Created On :   19 Oct 2023 7:58 PM IST