भोपाल: सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का जल्द करें निवारण

सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का जल्द करें निवारण
  • सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए प्राचार्यों को निर्देशित किया गया।
  • निशुल्क साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति, और प्रोफाइल अपडेट सहित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।
  • समय सीमा में कार्य न करने वाले प्राचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अरविंद चोरगड़े, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने गुरुवार को भोपाल जिले की शासकीय योजनाओं की समीक्षा अरेरा ओल्ड कैंपियन स्कूल में आयोजित की। बैठक में भोपाल जिले के समस्त प्राचार्य उपस्थित थे। अरविंद चोरगड़े ने सभी प्राचार्यों को सीएम हेल्पलाइन, निशुल्क साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति, अपार आईडी एवं प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए।

चोरगड़े ने समय सीमा में पूर्ण न करने वाले प्राचार्यों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु नरेंद्र कुमार अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। नरेंद्र कुमार अहिरवार ने प्राचार्यों से परीक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त कर समय सीमा में कोर्स पूरा करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल नरेंद्र कुमार अहिरवार, विजेता सूर्यवंशी, श्रीवास्त्रि अरुण कुमार विजयवर्गीय, निर्मला रैकवार, विनोद गुप्ता एवं डॉ. विकास मिश्रा उपस्थित रहे।

Created On :   16 Nov 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story