- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आरएनटीयू के एनसीसी ऑफिसर सब...
अखिल भारतीय नौ सैनिक कैंप: आरएनटीयू के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल के नेतृत्व में अखिल भारतीय नौ सैनिक कैंप मे एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ लगातार दूसरी बार बोट पुलिंग प्रतियोगिता में बना विजेता
Bhopal News: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर एवं अखिल भारतीय नौ सैनिक कैंप के लिए एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कंटिंजेंट कमांडर सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल के नेतृत्व में निदेशालय ने दूसरी बार बोट पुलिंग प्रतियोगिता में देश भर में पहला स्थान हासिल किया, साथ ही लगभग 20 साल बाद निदेशालय को प्रथम तीन स्थानों में जगह प्राप्त हुई। बोट पुलिंग की ट्रॉफी चांदी का मुर्गा के रूप में एडीजी (ब) मेजर जनरल सिद्धार्थ चावला द्वारा बोट पुलिंग टीम को प्रदान की गई।
लोनावला महाराष्ट्र में डीजी एनसीसी द्वारा आयोजित बीस दिवसीय (25 अगस्त से 05 सितंबर तक) नेवी एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ कैंप अखिल भारतीय नौ सैनिक कैंप में देश भर के सत्रह एनसीसी निदेशालय से 600 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। कैंप में बोट पुलिंग, सर्विस सब्जेक्ट, फायरिंग, सेमाफोर, ड्रिल, हेल्थ एंड हाइजीन, शिप मॉडलिंग, बोट रिगिंग और सीमेनशिप प्रैक्टिकल की प्रतियोगिता हुई। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय ने बोट पुलिंग में देश भर में पहला, सर्विस सब्जेक्ट में दूसरा स्थान प्राप्त करने के साथ साथ ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट हर्ष ठाकुर ने सर्विस सब्जेक्ट में रजत पदक अपने नाम किया।
ज्ञात हो कि 2022 में आयोजित अखिल भारतीय नौ सैनिक कैंप में भी रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल को कंटिंजेंट कमांडर नियुक्त किया गया था, तथा उनके नेतृत्व में टीम ने 18 साल बाद बोट पुलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान और ओवरऑल पांचवां स्थान हासिल किया था।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
Created On :   3 Oct 2024 7:07 PM IST