- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के...
RNTU Football Tournament Inaugurated: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के पहले अंतरराष्ट्रीय टैगोर कप फुटसल (फुटबॉल) टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ
Bhopal News: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का पहला अंतरराष्ट्रीय टैगोर कप फुटसल (फुटबॉल) टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, इंटरनेशनल सेल की हेड डॉ रितु कुमारन विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने संबोधित करते हुए नए संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें। निश्चित ही मुकाबले भी रोमांचक होंगे। उन्होंने कहा कि अफ्रीकन महाद्वीप के विद्यार्थी भारतीय संस्कृति में रच बस रहे हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय भोपाल शहर के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।
इस टूर्नामेंट में अफ्रीकन महाद्वीप के 60 स्टूडेंट्स प्रतिभागिता कर रहे हैं। दो पूल में 6 टीमों के मध्य विजेता बनने के लिए मुकाबले होंगे। यह टूर्नामेंट 7 ए साइड फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
आज लीग मुकाबले में स्मैश एफसी विरुद्ध टैगोर एफसी, एतिहाद एफसी विरुद्ध वाइकिंग्स एफसी, यूनाइटेड स्कालर्स विरुद्ध स्मैश एफसी, जेयूसीसी एफसी विरुद्ध एतिहाद एफसी, टैगोर एफसी विरुद्ध यूनाइटेड स्कालर्स और वाइकिंग्स एफसी विरुद्ध जेयूसीसी एफसी के मध्य हुआ। खबर लिखे जाने तक स्मैश एफसी विरुद्ध टैगोर एफसी का मुकाबला ड्रा हुआ, एतिहाद एफसी विरुद्ध वाइकिंग्स एफसी के मुकाबले में विकिंग्स ने 2-1 से जीत दर्ज की और यूनाइटेड स्कालर्स विरुद्ध स्मैश एफसी का मुकाबला टाई रहा।
कल सायं सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले होंगे इसके उपरांत पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
Created On :   23 Oct 2024 2:29 PM IST