Bhopal News: अस्थाई और आउटसोर्स कर्मचारियों का 22 सितंबर को कामगार क्रांति आंदोलन; नौकरी सुरक्षा और 21,000 वेतन की मांग

अस्थाई और आउटसोर्स कर्मचारियों का 22 सितंबर को कामगार क्रांति आंदोलन; नौकरी सुरक्षा और 21,000 वेतन की मांग
  • भोपाल में 22 सितंबर को जुटेंगे अस्थाई, आउटसोर्स कर्मचारी
  • नीलम पार्क में अनुमति के लिए 2 सितंबर को आवेदन किया गया था, लेकिन प्रशासन की अनुमति में देरी हो रही है, जिससे असंतोष फैल रहा है।

Bhopal News: ग्राम पंचायतों के चौकीदार, भृत्य, पंप आपरेटर, सफाईकर्मी, स्कूलों, छात्रावासों के अंशकालीन, अस्थाई कर्मचारी, निगम मंडल, नगरीय निकाय, सहकारिता के आउटसोर्स, अस्थाई कर्मी, शासकीय विभागों के आउटसोर्स कंप्यूटर आपरेटर, अस्पताल, मेडीकल कालेजों के वार्ड न्याय, सुरक्षाकर्मी, सहित चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्स कर्मचारी, मंडियों, राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, यूनिवर्सिटी, आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक, शिक्षा विभाग के व्यावसायिक प्रशिक्षकों सहित सभी शासकीय अर्द्धशासकीय विभागों के अस्थाई, आउटसोर्स कर्मचारी नौकरी में सुरक्षा और न्यूनतम 21000 रूपए वेतन की मांग को लेकर 22 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में चपरासी, चौकीदार की नौकरी देने में असफल भाजपा सरकार के खिलाफ कामगार क्रांति आंदोलन करेंगे, जिसमें प्रदेशभर से बीसियों हजार कर्मचारी शामिल होंगे।

प्रशासन अनुमति देने में कर रहा देरी

कर्मचारी नेताओ ने बताया कि अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में होने वाले कामगार क्रांति आंदोलन के लिए नीलम पार्क में अनुमति का पत्र 2 सितंबर को ही लगा दिया था लेकिन पुलिस प्रशासन अनुमति देने में अनावश्यक देरी कर रहा है जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन नीलम पार्क में अनुमति नहीं देता है तब सभी कर्मचारी चिनार पार्क के सामने एकत्रित होंगे और वहां से जुलूस लेकर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सडक पर बैठ कर शांतिपूर्ण क्रांति आंदोलन करेंगे।

Created On :   20 Sept 2024 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story