- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में...
Bhopal News: क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
- डॉ. त्रिलोकी प्रसाद ने विद्यार्थियों को नि:स्वार्थ सेवा और समाज के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
- कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थी और कई प्रमुख शिक्षाविद शामिल हुए।
- कार्यक्रम का समापन एनएसएस गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Bhopal News: क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आरंभ संस्थान के प्राचार्य व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.जयदीप मण्डल की शुभकामनाओं के साथ हुई। संस्थान के रासेयोइकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्थापना दिवस के उद्देश्य एवं महत्त्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ.त्रिलोकी प्रसाद ने एनएसएस ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आप के माध्यम से नि:स्वार्थ सेवा व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर सजग रहने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। कई स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर स्वरचित व प्रसिद्ध कवियों द्वारा रचित कविता का पाठ किया व गीत गायन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिससे सभी का मन हर्षोल्लास व जोश से भर गया। यह सभी प्रस्तुतियां राष्ट्रभक्ति व सामाजिक चेतना से परिपूर्ण थीं।
इसके पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने कहाकि, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों को सदा समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील रहना चाहिए बस सदैव राष्ट्र हित के लिए कार्य करना चाहिए। डॉ. अलका सिंह ने विद्यार्थिओं को स्वच्छता पखवारे में भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर रत्नमाला आर्य, अध्यक्ष प्रो.बी. रमेश बाबू सामाजिक विज्ञान व मानविकी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुरेश कुमार मकवाना,चीफ स्टूडेंट्स एडवाइजर प्रोफेसर आयुष्मान गोस्वामी एवं डॉ. राजेश कुमार सहित संस्थान के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहेi कार्यक्रम का सञ्चालन श्रेष्ठा रथ एवं रिया तिवारी द्वारा एवं उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार ज्ञापन डॉ. कुलवीर सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ एनएसएस गीत एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Created On :   26 Sept 2024 1:05 PM GMT