Bhopal News: भोपाल में महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 100

भोपाल में महिला सुरक्षा की परिचायक बनी डायल 100
पिपलानी क्षेत्र में सुबह 05 बजे बालाघाट से आयी छात्रा को हॉस्टल जाने के लिए साधन नहीं मिलने पर डायल-100 ने पहुँचाया

Bhopal News: भोपाल के थाना पिपलानी क्षेत्र के तन्वी स्टेट के पास से एक 18 वर्षीय युवती को अपने हॉस्टल जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा था। युवती ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 गुरूवार को प्रातः 5 बजे की। सूचना पर तत्काल पिपलानी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक संतोष सिंह पायलेट वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बताया कि 18 वर्षीय युवती भोपाल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है जो बालाघाट से बस से आयी थी।

छात्रा ने सुबह 5 बजे तन्वी स्टेट से पटेल नगर स्थित अपने हॉस्टल तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर डायल 100 पर कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा एफ आर व्ही वाहन से छात्रा को हॉस्टल तक पहुंचाया गया। एक फोन कॉल पर मदद पहुंचाने के लिए छात्रा द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

Created On :   20 Sept 2024 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story