- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पिता की डांट से नाराज नाबालिग बच्ची...
भोपाल: पिता की डांट से नाराज नाबालिग बच्ची घर से निकली, डायल-100 ने सकुशल परिवार से मिलाया
- भोपाल के मिसरोद क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्ची पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली
- डायल-100 टीम ने बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लेकर परिजनों की पहचान कर उसे सुपुर्द किया।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के थाना मिसरोद क्षेत्र के सलैया से पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली नाबालिग को गुरुवार की रात 1 बजे डायल-100 एफआरवी ने सुरक्षित उसके परिजनों को ढूंढकर सकुशल परिवार से मिलाया।
जानकारी के अनुसार भोपाल के थाना मिसरोद क्षेत्र के सलैया में 12 वर्षीय एक बालिका मिली है जो घर का रास्ता भटक गई थी। जिसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार रात 1 बजे प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल मिसरोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक सुरेश कीर एवं पायलट अजय ने बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बालिका से परिजन के संबंध में जानकारी ली।
बालिका के परिजन भी बच्ची की तलाश करते हुए रास्ते में मिले, जिन्हें पहचान एवं सत्यापन के उपरांत बालिका को घर लाकर परिजन के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकलकर रास्ता भटक गई थी। बालिका के सकुशल मिलने पर परिजन द्वारा डायल-100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। डायल-100 जवानों ने परिजन को बालिका के साथ मित्रवत व्यवहार करने की हिदायत दी।
Created On : 16 Nov 2024 12:33 PM