भोपाल: सेज में 400+ कंपनी विजिट, लगभग 2500 स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट

भोपाल: सेज में 400+ कंपनी विजिट, लगभग 2500 स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट
  • सेज ग्रुप का "सेज करियर डे" 15 जुलाई को
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिक्षा क्षेत्र में देश के शीर्ष संस्थानो में अपनी जगह बना चुकी सेज ग्रुप की भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी कैंपस में सेज करियर डे 2023 का आयोजन 15 जुलाई को होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल होंगे। शिक्षा जगत से कई प्रबुद्ध हस्तिया, स्टूडेंट्स व पेरेंट्स कार्यक्रम में शामिल होंगे। करियर डे में पिछले दो शैक्षणिक सत्र में कैंपस प्लेसमेंट से चयनित हुए छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। सेज ग्रुप के शिक्षण संस्थान विगत दो दशक से शिक्षा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है। सेज ग्रुप के सीएमडी व सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि हम नई शिक्षा नीति का अनुपालन करते हुए स्टूडेंट्स को रोज़गारपरक शिक्षण - प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा स्टूडेंट्स को फ्यूचर रेडी एजुकेशन व बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करने ले लिए सेज ग्रुप ने 150 से भी अधिक राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय इंस्टीटूट्स से अनुबद्ध किया हुआ है। सेज में 400+ कंपनी का विजिट, लगभग 2500 स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट, 30 लाख तक के सैलरी पैकेज का ऑफर मिल चूका है।

सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स आज कई टॉप कम्पनीज में सीनियर पोसिशन्स पर कार्यरत है। इंजी अग्रवाल ने बताया कि सेज ग्रुप के स्टूडेंट्स का गूगल, टाटा, वालमार्ट, रिलायंस, इनफ़ोसिस, विप्रो, अडानी जैसी टॉप कंपनी में प्लेस्ड है। सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप मिली है। सेज ग्रुप के शिक्षण संस्थान में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है। मेधावी स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है।

Created On :   14 July 2023 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story