- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- खेल खेल में बच्चो ने समझा हेल्दी...
अपोलो सेज हॉस्पिटल्स: खेल खेल में बच्चो ने समझा हेल्दी फ़ूड हैबिट्स व फिट रहने के फंडे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के सेमिनार हॉल में एक अलग नज़ारा था, हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान, खिलखिलाहट देखने को मिली , उनकी जिज्ञासा से भरी आंखे अच्छी हेल्थ हैबिट्स को लेकर सब कुछ जानना चाह रही हो। मौका था अपोलो सेज हॉस्पिटल्स द्वारा बच्चो के लिए आयोजित "एक्स्ट्रावगेन्ज़ा" का। जिसमे शहर के सैकड़ो बच्चो ने हिस्सा लिया और भरपूर आनंद लिया। जिसमे फन, मौज़ मस्ती, मैजिक शो, गेम्स व हेल्थ को लेकर बच्चो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र गुप्ता ने बच्चो और कार्यक्रम में शामिल हुए पेरेंट्स को हैल्थी ईटिंग हैबिट्स व बेहतर लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित किया व उनके सवालो के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के तरफ से बच्चो का निःशुल्क डेंटल व आई चेक अप किया गया।
अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की डेंटल विशेषज्ञ डॉ ऋचा जैन ने दन्त रोग सम्बन्धी बिन्दुओ पर बच्चो के बात की, हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेष्ज्ञ डॉ अर्पिता अग्रवाल ने बच्चो की नेत्र जाँच की व उनको गैजेट्स से दूर रहने की सलाह दी।
बच्चो व पेरेंट्स ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया । बच्चों को कई गिफ्ट भी मिले। फैमिलीज़ के पिक्चर क्लिक कर उन्हें फोटो फ्रेम कर के दिए गए, सेमिनार हॉल में एक खूबसूरत सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जहाँ बच्चो ने पेरेंट्स के साथ सेल्फी ली और खूब एन्जॉय किया । कार्यक्रम में अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश अग्रवाल , व वित्त प्रमुख मेघा अग्रवाल कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   11 Nov 2024 7:08 PM IST