- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ग्राहक पंचायत की शिकायत के बाद...
खाद्य सामग्री की जांच: ग्राहक पंचायत की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आगामी त्यौहार को देखते हुए मिलावट खोरों पर अंकुश लगाने व बाजार में मिलावटी सामान का विक्रय रोकने के प्रयास में खाद्य सुरक्षा की टीम ने शनिवार को भोपाल शहर में अलग-अलग संस्थानों, दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री की जांच की साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया। वही पंजाब छोले भटूरे वाले की दुकान को जांच के बाद कढ़ी कार्यवाही की ग्राहकों की सेवाओं के लिए अग्रणी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने खाद्य विभाग को शिकायत की थी की त्योहारों के समय मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्रियों में मिलावट की जाती हे जिससे आमजन के सेहत पर भारी असर पड़ रहा हे अत भोपाल की विभिन्न मिठाइयो की दुकानो व अन्य रेस्टोरेंट की जांच की जाए।
इसके बाद शनिवार को खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे व उनकी टीम ने न्यू मार्केट में कई दुकानों में खाद्य सामग्रीयो के गुणवत्ता व शुद्धत्ता की जांच की। जिसमे पंजाब छोले भठूरे की दुकान पर गन्दगी को लेकर फ़ूड अधिकारी दुबे ने कड़ी फटकार लगाई व सभी फोटो लेकर कढ़ी कार्यवाही की खाद्य विभाग ने आहूजा बेकरी,पंजाब डेरी,गागर,समोसे कचोरी की तीन दुकानों सहित सेकड़ो दुकानों पर जांच कर साफ सफाई रखने की हिदायत दी। खाद्य विभाग टीम के साथ ग्राहक पंचायत् की प्रांत सह सचिव वंदना सैनी ,डॉ राहुल विजयवर्गीय,सुमित सैनी भी उपस्थित थे। वही उपस्थित कई ग्राहकों ने ग्राहक पंचायत का आभार जताया।
ग्राहक पंचायत ग्राहकों के हित के लिए सदैव आगे
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन सदैव ग्राहकों के हितो के लिए तत्पर रहता हे। प्रांत सह सचिव वंदना सैनी ने बताया की त्यौहारो के समय कई दुकानदार लापरवाही कर मिलावट करते हे जिससे आमजन के स्वास्थ पर गहरा असर पड़ता हे। आगे भी ऐसे ग्राहकों हितो के लिए संगठन तैयार रहेगा।
Created On :   24 Aug 2024 2:36 PM GMT