- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- कई गांवों में है पानी की किल्लत, 7...
कई गांवों में है पानी की किल्लत, 7 गांवो को ही मिली राहत
- मानसून के मुहाने पर निकला मुहूर्त
- कई गांवों में है पानी की किल्लत
- 7 गांवो को ही मिली राहत
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में कई गांव पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जलसंकट से मुकाबला करने 5 कुएं और 2 हैंड पंप लगाने के काम को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। इसके आदेश प्रभारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने 26 मई को दिए हैं। जिससे तहसील के सात गांवों में जलसंकट का हल होगा। जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संबंधित महकमे के प्रस्ताव के अनुसार अकोट, बालापुर और तेल्हारा तहसील के गांवों में जलसंकट निवारण के लिए पांच कुएं और दो हैंड पंप लगाने के काम को मंजूर करने का आदेश जिला परिषद सीईओ तथा प्रभारी जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिया। 15 लाख 55 हजार 295 रूपए का बजट रखा गया। आगामी 30 जून तक गांववालों को साल पेयजल दिलाने का निर्देश भी दिया गया है।
मानसून के मुहाने पर निकला मुहूर्त
जिले में अधिकांश क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जलसंकट कृति ढांचा की योजना को मानसून के मुहाने पर शुरु किया जा रहा है। कई गांवों में दस-दस दिन बाद जलापूर्ति की जा रही है, ऐसे हालात में केवल सात गांवो को ही राहत मिलती दिख रही है।
बालापुर तहसील के बहादुरा, अकोट तहसील के केलपानी, महागांव गड़ी, चंडिकापुर, एदलापुर, तेल्हारा तहसील के करी रूपागड और बोरव्हा बारूखेडा बस्ती में पानी की किल्लत दूर करने योजनाओं को मंजूरी दी गई है।
Created On :   1 Jun 2023 6:05 PM IST