रफ्तार: 30 ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई

30 ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई
  • बेहतर सुविधा प्रदान
  • रेल विभाग ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क, अकोला. रेल विभाग की ओर से यात्रियो को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य रेल विभाग की ओर संचालित की जाने वाली 30 मेल एक्सप्रेस की गति में वर्धा से बडनेरा के बीच 94.44 किलोमीटर पर ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा चलाने का निर्णय लिया है। रेल विभाग द्वारा बढाई गई गति के कारण इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों का समय की बचत होगी।

रेल विभाग अपनी तकनीक प्रणाली में आवश्यकता के अनुसार बदलाव कर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। मध्य रेल विभाग की ओर से यात्री ट्रेन की गति बढाने के लिए कई विभागों में कई बदलाव किया गया है। जिसमें मल्ट्री ट्रैकिंग, ओव्हर हेड इक्विपमेंट रेग्युलेशन, सिग्नलिंग के साथ तकनीकी कार्य शामिल है। तकनीक सुविधा में किए जा रहे बदलाव के कारण यात्री ट्रेनों की गति प्रति घंटा 130 किलोमीटर तक चलेगी। इस बदलाव के कारण 30 यात्री ट्रेनों की गति बढाई जा रही है।

जिसमें 15 यात्री ट्रेन अप व डाऊन ट्रेनों का समावेश है, 22 नवंबर से 30 यात्री ट्रेन वर्धा से बडनेरा के बीच प्रति घंटा 130 की गति चलेगी। ट्रेनों की बढाई गई गति में ट्रेन में 12811/12812 लोकमान्य टिलक टर्मिनस-हटिया-लोकमान्य टिलक टर्मिनस सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22848/22849 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टणम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22865/22866 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12879/12880 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस,12859/12860 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गीतांजली एक्सप्रेस प्रतिदिन, 12869/12870 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावडा-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस,20821/20822 पुणे-संत्रागाची-पुणे साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस, 22511/22512 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कर्मभूमि साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12261/12262 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावडा-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस दुरांतो सप्ताह में चार दिन, 12105/12106 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस प्रतिदिन, 12289/122890 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर दुरांतो एक्स्प्रेस प्रतिदिन, 12101/12102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन, 12145/12146 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12809/12810 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपर फास्ट प्रतिदिन,12151/12152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- शालिमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का समावेश है। ट्रेनों की गति बढाने के पूर्व रेल विभाग की ओर से सभी तकनीक की जांच की गई। इन ट्रेनों की गति बढाने के कारण ट्रेनों के परिचालन समयावधि में कटौती होगी तथा यात्रियों को राहत मिलेगी।

Created On :   23 Nov 2023 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story