- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अकोला में दंगे के हालात, वाहन फूंके
अकोला में दंगे के हालात, वाहन फूंके
डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगर के पुराना शहर परिसर के हरिहर पेठ, राजेश्वर मंदिर परिसर, जयहिंद चौक, डाबकी रोड, मरघट एवं खैर मोहम्मद प्लाट इलाकों में शनिवार देर रात किसी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुए विवाद में दो संप्रदाय एक-दूसरे के सामने आ गए। इससे क्षेत्र में दंगे के हालात बन गए। रात 11 बजे के बाद एक धर्मविशेष के गुट के हजारों लोग सड़क पर उतरे और पथराव शुरू कर दिया। इसी घटनाक्रम में किला चौक के समीप खड़े दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख जिला पुलिस अधीक्षक ने अर्धसैनिक बलों को परिसर में तैनात किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत समेत िसटी डीवाईएसपी तथा सभी स्थानों के पुलिस निरीक्षक पुलिस बल के साथ हालात को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। आगजनी की घटनाओं के बीच आग बुझाने के लिए पहुंचे अकोला मनपा के दमकल वाहन पर जमकर पथराव करने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। रात 12.30 के बाद भी हालात नियंत्रण से बाहर बताए जा रहे थे। पुलिस ने जयहिंद चौक से लेकर किला चौक, पोला चौक, भांडपुरा, परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। कर्फ्यू सदृश्य िस्थति बनी हुई है। नुकसान क्या हुआ ? तथा दंगे में किसी को चोट तो नहीं आई इसकी कोई अधिकृत जानकारी फिलहाल नहीं है। परिसर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
Created On :   14 May 2023 4:05 PM IST