- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- 14 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित,...
अकोला जिला: 14 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित, वंचित बहुजन आघाड़ी 3 सीटों पर मारी बाजी
- वंचित बहुजन आघाड़ी 3 सीटों जीती
- बीजेपी 1, कांग्रेस 2, शिवसेना का खाता नहीं खुला
- शरद पवार गुट 2, अजित पवार गुट 1, प्रहार ने 1 सीट जीती
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले की14 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित हो गए। जिसमें वंचित बहुजन आघाड़ी ने सबसे ज्यादा 3 सीटों पर बाजी मारी। एक ग्राम पंचायत का चुनाव निर्विरोध हो गया था। ग्राम पंचायतों की सरपंच पद के लिए रविवार को सीधे चुनाव हुए थे। जिसके नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। इस चुनाव में कांग्रेस 2, राकां (शरद पवार गुट) 2, भाजपा 1, राकां (अजित पवार गुट)1, प्रहार जनशक्ति पार्टी 1, निर्दलीयों ने 4 सीटें जीती। चुनाव में भले ही बीजेपी ने सबसे अधिक सीटें मिलने का दावा किया हो, लेकिन बीजेपी केवल एक पर ही सिमट गई।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार अकोला जिले में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रत्यक्ष सरपंच के लिए उप-चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। जिले की ग्राम पंचायत चुनाव में 14 सरपंच और 106 सदस्य पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन इसमें नौ सदस्य पदों के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ तथा 45 सदस्य निर्विरोध रहे। इसलिए यह चुनाव 52 सीटों के लिए सीधे तौर पर हुआ। जबकि 13 जगहों पर सरपंच का सीधा चुनाव हुआ।
रविवार को मतदान प्रक्रिया चलाई गई। सोमवार को सुबह 10 बसे तहसील कार्यालयों में चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। जिसमें अकोला तहसील में 4 सीटों पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों में कापसी – वेणुताई उमाले (भाजपा), काटीपाटी – संगीता कासमपुरे (निर्दलीय), एकलारा – राजेश बेले (निर्दलीय), मरोडी – पूजा वाघमारे (निर्दलीय) का नाम शामिल है।
बार्शिटाकली तहसील में 4 सीटों में खोपडी – ज्योति गोरे (कांग्रेस), दोनद बु. – सागर कावरे (राकां, शरद पवार गुट), खांबोरा (राकां शरद पवार गुट), जांभरूण- संदीप पलसकर (कांग्रेस), मूर्तिजापुर तहसील में घुंगशी – अनील पवित्रकार (वंचित), गाजीपुर टाकली – मीना सचिन दिवनाले (कांग्रेस), पातूर तहसील में कोसगांव – रत्नमाला करवते (राकां, अजित पवार गुट), तेल्हारा तहसील में बारूखेडा –श्यामलाल कासदेकर (वंचित), पिंपलखेड मीना गोपाल महारनर (प्रहार जनशक्ति), झरी बाजार – जायरून खातून बरकत (निर्दलीय) उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। सभी विजयी उम्मीदवारों का उनके समर्थकों द्वारा पटाखों की आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।
Created On :   6 Nov 2023 8:41 PM IST