- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- डॉक्टरों की तत्पर सेवा से मरीजों को...
सुविधा: डॉक्टरों की तत्पर सेवा से मरीजों को मिल रहा प्राथमिक केंद्र से लाभ
- प्राथमिक केंद्र से लाभ मिला
- डॉक्टरों की तत्पर सेवा से मरीजों को लाभ
डिजिटल डेस्क, साखेरखेर्डा. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को त्वरित सेवा मिलने से लाभार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है। प्रतिदिन साढ़े तीन सौ मरीजों का इलाज हो रहा है और उन्हें आवश्यक दवाएं मिलने से आर्थिक लाभ भी हो रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार सुरूसे, डॉ. गोपाल परिहार चौबीसों घंटे सेवा दे रहे हैं, दवा निर्माता गोपाल मनतकर यहां दवाओं की सुविधाओँ को लेकर तत्पर नजर आ रहे हैं।
एक ओर जहां निजी अस्पतालों में मरीजों को 80 से 100 रुपए चुकाने पड़ते हैं, क्योंकि इसमें दवा का खर्च भी शामिल होता है, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों पर आर्थिक बोझ न पड़े, इसके लिए कर्मचारी और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। जहां लोग डॉक्टरों को भगवान के रूप में देखते हैं, वहीं सरकारी दवा अच्छी गुणवत्ता की होने से मरीजों का विश्वास भी बढ़ा है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रति मरीजों के बढ़ते रुझान को देखते हुए हमारा उत्साह भी बढ़ा है ऐसा प्रतिपादन डॉ गोपाल परिहार ने किया।
Created On :   9 Oct 2023 6:23 PM IST